![]() |
एनएसएस शिविर में सफाई करते शिविरार्थी। |
नया सवेरा नेटवर्क
टीडीपीजी कॉलेज में निकाली गई स्वच्छता रैली
जौनपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 युवाओं के लिए बहुत ही लाभप्रद है। इसके माध्यम से युवाओं को अपनी अभिरु चि के अनुसार रोजगार परक शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। पुरानी शिक्षा पद्धति में अनेक खामियां थी जिनको नई शिक्षा नीति में दूर करने का प्रयास किया गया है। उक्त बाते तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो.रूद्रनारायण ओझा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में अध्यापक-विद्यार्थी अनुपात 1:30 होगा।
सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक देश में 100% साक्षरता हो। हमारी शिक्षा मातृभाषा में हो जिससे हमें विषय को समझने में आसानी होती है। बच्चा जिस भाषा में स्वप्न देखता है, वही उसकी मातृभाषा होती है। लगातार लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयत्न करना सच्चे विद्यार्थी का लक्षण है। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि डॉ आरएन ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राजीव रतन सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इससे पूर्व प्रथम सत्र में सभी 300 शिविरार्थियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली तथा शिविर स्थल के आसपास एवं टीडी कॉलेज के एनसीसी ग्राउंड की सफाई की, वृक्षारोपण किया तथा पहले से लगे हुए वृक्षों में थाले बना-कर निराई-गुड़ाई की एवं पानी दिया। साथ ही साथ इसी सत्र में आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ माया सिंह, डॉ विपिन कुमार सिंह और डॉ. जितेश कुमार सिंह ने भी शिविरार्थियों को संबोधित किया।
संचालन डॉ.महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर रजनीकांत, पूनम निषाद, रोली यादव, संजना कनौजिया, पूजा सोनकर, शिखा यादव, रश्मि आनंद, चांदनी, सत्या गुप्त, आकांक्षा प्रजापति, शिवांशी राय, श्रुति उपाध्याय, अंजली मिश्र, निशु शुक्ल, सोनू शुक्ल, अंजना सरोज, प्रशांत यादव, वैभव सिंह, विकास कुमार, अमित कुमार, रवि पाल, रवि वि·ाकर्मा आदि छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ