नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ठहरी गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान आरपीएफ पुलिस ने एक किशोरी को बरामद करते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के भंडारी निवासी किरन (17) पुत्री श्यामनरायन घर के परिजनों की डांट फटकार से छुब्ध होकर घर भागकर मुम्बई से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गई। ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रु की तो चेकिंग के दौरान आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अनूप सिन्हा ने संदिग्ध समझकर किशोरी को ट्रेन से पकड़कर आरपीएफ चौकी पर लाए। पूछताछ के दौरान किशोरी ने घर से भागने की बात कही। आरपीएफ पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए किशोरी को बाल सुधार गृह भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ प्रभारी अनूप सिन्हा ने बताया की एक किशोरी घर से नाराज होकर गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से कही जा रही थी। जिसे स्थानीय स्टेशन पर उतारकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ