नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसेवां में दो युवकों ने एक 18 वर्षीया युवती को उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवती को लेकर परिजन केराकत कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दिया। बताते हैं कि इन्टर में पढ़ने वाली युवती कुमारी साक्षी उर्फ मोनी यादव पुत्री सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम पसेवां बुधवार को सायंकाल साढ़े पांच बजे अपने घर के पीछे जमीन खोदकर कुछ मिट्टी निकाल रही थी कि दो युवक मुंह बांधे पैदल पहुंच गए। युवती का पैर एक युवक ने खींच लिया। जिसका युवती ने विरोध किया तो युवक ने गोली मार दी। जो युवती के बाएं पैर के ठेगुने में गोली लग गयी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक फरार हो गए। परिजन घायल युवती को लेकर कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दिया। कोतवाल संजय कुमार वर्मा मामले की छानबीन करने पसेवां गांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मुल्जिमों की तलाश में जुट गए। आगामी 10 मई को उक्त युवती की शादी की तारीख पड़ी है।
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ