समाजसेवी संजय यादव का जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ चयन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विद्युत विभाग में कार्यरत संजय यादव सहित जनपद के 6 अन्य तकनीशियन कार्मिकों का चयन गुरुवार को जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ यह चयन प्रक्रिया विभागीय थी।ये सभी लोग 3 वर्ष पूर्व अध्यन अवकाश लेकर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किये थे। संजय यादव विधुत कर्मियों के तेज तर्रार नेता भी हैं अभी विधुत मजदूर पंचायत संगठन के प्रांतीय मंत्री भी हैं।
कोरोना काल मे इन्होंने तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के अव्वाहन पर कर्मचारियों से सहयोग राशि इकट्ठा कर काफी मात्रा में राशन भी वितरित किये थे जिसकी हर तरफ सराहना हुई थी। ये बिजली कर्मचारियों के सुख दुख में हमेशा सहभागिता करते थे व समाज सेवा में भी लगे रहते थे। इनका चयन होने पर जिले के विधुत कर्मियों में खुशी का माहौल रहा।इन्होंने जिले के अध्यनरत छात्रों से अपील किया कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी तैयारी जारी रक्खें सफलता जरूर मिलेगी।हताश होकर कभी भी कदम पीछे न खिंचे।शिक्षा ही एक मात्र ऐसा हथियार है जो हम सभी को आगे ले जाएगा व मान सम्मान भी बढ़ाएगा।इनके अतिरिक्त रविन्द्र कुमार सिंह,अभिषेक यादव,महेंद्र पटेल,रजनीश पाल,अवधनारायण पाल व राजेश गुप्ता जी का भी चयन जूनियर इंजीनियर पद पर हुआ।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |