नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा बी एड प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर की मुख्य सेमेस्टर परीक्षा सत्र वर्ष 2023 का परीक्षा केंद्र डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज को बनाया गया है। जिसमें तहसील केराकत के चार महाविद्यालयों श्री राजा राम महाविद्यालय तरियारी, बाबा प्रसिद्ध नारायण महाविद्यालय बगथरी, महर्षि मूलचंद महिला महाविद्यालय नदौली केराकत व एसके वी इन्सटीट्यूट आफ हायर एजुकेशन रग्घूपुर बेहड़ा केराकत के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज परीक्षा केंद्र में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल 316 में से 314 छात्रों ने परीक्षा दिया। 2 छात्र परीक्षा केंद्र पर अनुपस्थित पाए गए।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|