नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन गुरु वार को प्राथमिक विद्यालय कुरेथू में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। मुख्य अतिथि नगर पंचायत के ईओ डा. अनुपम सिंह व विशिष्ट अतिथि क्राइम इंस्पेक्टर अंगद तिवारी रहे। इस दौरान प्राचार्या डा. रूबी राय, कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष सिंह, राहुल सिंह, नीरज यादव, अविनाश कुमार, उमेश, विपिन यादव अन्य रहे। एकौना सेवईनाला स्थित राजबहादुर महाविद्यालय में एनएसएस शिविर के समापन पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रबंधक संतोष यादव, प्राचार्य डॉ. हरेंद्र खरवार, कार्यक्रम अधिकारी राम सुरेश यादव, सतीराम यादव, अगनु राम अन्य रहे। कुछमुछ स्थित मां आशा ज्ञानदीप संस्थान में भी चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस मौके पर संस्थान के संरक्षक हवलदार यादव, डायरेक्टर अखिलेश यादव, प्रबंधक अर्चना यादव, अजय यादव, नीरज, उपेंद्र पाल, संजय, विनोद, पंकज, आनंद पाल आदि उपस्थित रहे।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|