![]() |
बापू बाजार में जुटी भीड़। |
नया सवेरा नेटवर्क
मां गुजराती पीजी कॉलेज चुरावनपुर में संपन्न हुआ रासेयो शिविर
बक्शा जौनपुर। विकास खण्ड के मां गुजराती पीजी कालेज चुरावनपुर एवं श्री विद्याधर तिवारी महिला महाविद्यालय सुल्तानपुर दरियावगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी सेविकाओं ने सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतिम दिन शुक्रवार को बापू बाजार का आयोजन किया गया। विद्यालय में पहुँचे सैकड़ों नन्हें-मुन्ने बच्चों को कॉपी, कलम व शिक्षण सम्बधी जरूरी सामान जहां उपलब्ध कराया वही दर्जनों जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी व बच्चों का कपड़ा नि:शुल्क प्रदान किया गया। मां गुजराती पीजी कालेज में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सेवा योजना अधिकारी व बीडीओ बक्शा राजीव कुमार सिंह ने रासेयो के छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने का मूलमंत्र बताया। उन्होंने सात दिन तक चले ज्ञान को अर्जित कर बड़ा लक्ष्य लेकर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह राना एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार सिंह ने फीता काटकर बापू बाजार मेले का उद्धघाटन किया। मेले में पहुँची जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी प्रदान किया गया। इस दौरान प्रबन्धक सूर्यप्रकाश बबलू ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंद्रकुमार सिंह, डॉ. बसन्त पाठक, दिनेश मौर्या, अशोक कुमार, रामबुझारत यादव, संध्या श्रीवास्तव, सुधा यादव, नम्रता उपाध्याय, बिंदू मिश्रा, सरोज यादव, सुशील वर्मा विजय बहादुर पाल आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. इंद्रभान यादव ने किया। उधर श्री विद्याधर तिवारी महिला महाविद्यालय परिसर में सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक विनोद तिवारी रहें। विशिष्ट अतिथि रमाकांत तिवारी व कार्यक्रम की अध्यक्षता जयशंकर दूबे ने किया। विद्यालय संचालक सुनील तिवारी ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश तिवारी ने किया।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ