जौनपुर: यूट्यूब पर धमाल मचाने वाली लोकगीत गायिका संध्या पंडित का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। यूट्यूब पर अपने अवधी और लोकगीतों के माध्यम से धमाल मचाने वाली पूर्वांचल की प्रख्यात गायिका संध्या पंडित का आज मुंबई की सामाजिक संस्था अमर फाउंडेशन की तरफ से सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे उपस्थित रहे।
जौनपुर के बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित तिलवारी गांव की रहने वाली संध्या पंडित और उनके पति गायक अनुराग पंडित अपने घर में ही स्टूडियो बना रखा है, जहां वे अपने गीतों की रिकॉर्डिंग करके यूट्यूब पर डालती हैं। संध्या पंडित की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वे अब तक करीब 350 गीत यूट्यूब पर डाल चुकी हैं,जो बेहद लोकप्रिय हैं।
संध्या पंडित ने बताया कि अश्लील और फूहड़ गीतों से उन्होंने हमेशा परहेज किया है। यही कारण है कि उनके गीतों को पूरे परिवार के साथ सुना जा सकता है। संध्या पंडित को पूरी उम्मीद है कि उनके गीत जल्द ही भोजपुरी फिल्मों में सुनने को मिलेंगे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |