वाराणसी: दो वाहनों में टक्कर, ऑटो चालक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चोलापुर। नेहिया बाजार में सोमवार की शाम दो वाहनों में टक्कर हो गई। इसमें ऑटो चालक राजकुमार राजभर की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मंगारी बाजार निवासी राजकुमार राजभर सवारी छोड़कर मंगारी बाजार जा रहा था। इस बीच तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सामने से टक्कर हो गई। ग्रामीणों ने आटो ड्राइवर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।