नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ जौनपुर। मडि़याहूँ पीजी कॉलेज में परंपरागत परिधानों से सुसज्जित छात्राओं की टोलियां, सधे अंदाज में होते कदमताल, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शनिवार को 31वां दो दिवसीय विश्वविद्यालीय रोवर्स /रेंजर्स समागम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने किया और विशिष्ट अतिथि जनपद संयोजक अजय कुमार दुबे ने माँ सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया। इसी के साथ दो दिवसीय वि·ाविद्यालयीय रोवर्स/ रेंजर्स रैली मे छात्र छात्राओं के प्रदशर््ान का सिलसिला प्रारम्भ हुआ। पूरे दिन चले कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स की टीमों ने अपने प्रदशर््ान को उत्कृष्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेजबानी कर रहे मडि़याहूं पीजी कॉलेज की रोवर्स रेंजर्स टीमों की अगुवाई में विभिन्न महाविद्यालयों से जुड़ी टीमों ने मार्च पास्ट कर स्काउट झंडा व मुख्य अतिथि को सलामी दी। साथ ही सरस्वती वंदना को शिवानी, ज्योति ,सरिता ,अनामिका आरिका आदिति दीक्षा ने प्रस्तुत किया और स्वागत कुलगीत प्रस्तुत किया गया। टीमों के बीच पोस्टर क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता,मार्च पास्ट एवं गांठबंधन, समूह गान, नाट्य प्रतियोगिता इत्यादि प्रतियोगिताएं कराई गई। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने रोवर्स रेंजर्स टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की यह समागम निश्चित रूप से छात्र- छात्राओं के शारीरिक मानसिक सामाजिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, डॉ अजय कुमार दुबे ने रोवर्स रेंजर्स के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के पाठक ने कहां कि जिस तरह सोने की परख घिसने से, तोड़ने से, गर्म करने से और पीटने से होती है उसी तरह मनुष्य की परख विद्याशील गुण कर्म से होती है और छात्र छात्राओं को जीवन के हर मुश्किल से लड़ने का मंत्र दिया और आयोजन सचिव डॉ सुजीत कुमार पटेल ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। वि·ाविद्यालीय रोवर्स रेंजर्स समागम में जनपद गाजीपुर की चार टीमें और जनपद की छ: टीमें प्रतिभाग कर रही हैं और डॉ सुजीत पटेल ने बताया कि इस दो दिवसीय रोवर्स रेंजर्स समागम में जो टीमें प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करेंगे उन्हेंं 27 मार्च को कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज प्रयागराज में होने वाले अंतरवि·ाविद्यालयीय रोवर्स रेंजर्स समागम कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम रोवर्स/ रेंजर्स के एसओसी वाराणसी मंडल डीओसी गाजीपुर डीटीसी गाइड आयशा तरन्नुम और ज्ञान चंद चौहान अजय चौहान मनोज वि·ाकर्मा निखिल चौरसिया आंसू दुबे इत्यादि प्रशिक्षक उपलब्ध रहे। महाविद्यालय के प्रोफेसर आञ्जनेय पांडेय, प्रोफेसर अजय कुमार, प्रोफेसर सुमन सिंह, डॉ जेपी दुबे डॉक्टर बृजेश चौबे डॉक्टर विजय चतुर्वेदी डॉ सुशील कुमार मिश्र ,डा दयाशंकर, डॉ आजाद सिंह , डॉ बृजेश चौबे, डॉ आनंद सिंह ,डॉ त्रिपुरारी, डॉ दुर्गे·ारी पांडेय, डॉ सुषमा मिश्रा, डॉ कुहासा रानी, डॉ राजकुमार, डॉ आशुतोष कुमार शर्मा , डॉ जितेंद्र पाल ,डॉ विवेक कुमार प्रजापति डॉ योगेश कुमार साहू ,डॉ विवेक कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश मिश्रा डीओसी रोवर्स रेंजर्स ने किया।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ