नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। गोस्वामी सेवा संघ ने ठाणे येऊर में समाजसेवक स्व. घनश्याम गोस्वामी के सम्मान में स्नेह मिलन व स्नेह भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समय गोस्वामी समाज और श्री राम घनश्याम गोस्वामी ने प्रदीप गिरी अध्य्क्ष गोस्वामी सेवा संघ इनका सन्मान किया गया। कार्यक्रम में सभी समाज के लोगो ने जम कर मेहनत किए और सब से अनुरोध किये सब मिल कर समाज को आगे ले जाये।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ