नया सवेरा नेटवर्क
11 केंद्रों पर 64 मदरसों के 3072 विद्यार्थी होगें शामिल
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में उप्र मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 के लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2023 के लिए जनपद में 11 केन्द्रों का निर्धारण हुआ। जिसमें मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात सिपाह, मदरसा उमर आसिम लिलबनात मुर्की जौनपुर, मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछलीशहर, मदरसा फैजानुल उलूम मछलीशहर, मदरसा रफीकुल इस्लाम निस्वां गौराबादशाहपुर, मदरसा अबरे रहमत मझगवां कला, मदरसा चश्मे हयात रेहटी त्रिलोचन बड़ागांव, हफीजुल्लाह नाना हाई सेकेण्ड्री स्कूल शाही तालाब मनेछा खेतासराय, सहदेव ऋषिकुल एजुकेशनल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर, मां कैलाशी इण्टर कालेज मुंगराबादशाहपुर, जगवन्ती इण्टर कालेज जयरामपुर रामनगर शामिल हैं। अनुमोदित परीक्षा केन्द्रों की फीडिंग मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन की जायेगी। 11 परीक्षा केन्द्रों में जनपद के 64 मदरसों के 3072 छात्र व छात्राएं सम्मिलित हो रहे है। पारिदर्शितापूर्ण नकलविहीन परीक्षा कराये जाने एवं उसकी मानिटिरंग के उद्देश्य से वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न होगी। बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि, मदरसों के दो वरिष्ठ प्रधानाचार्य, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ