जौनपुर: होली व शब-ए-बरात को लेकर हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
![]() |
शांति समिति की बैठक में भाग लेते अधिकारी व ग्रामीण। |
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। एसडीएम सदर सुनील भारती और सीओ केराकत गौरव शर्मा ने होलिका दहन, होली और शब-ए-बरात के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये लोगों से सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही कहा कि कोई नई परंपरा नहीं होगी। किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग न डालें। समय सीमा के तहत त्योहार मनायें। एसओ देवानंद रजक ने कहा कि कहीं कोई भी समस्या होती है तो पुलिस को तुरंत सूचित करें। बैठक में कस्बा चौकी इंचार्ज रामजी सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी, प्रधान सूबेदार यादव, सत्यानंद चौबे, नीरज यादव, संतोष मौर्य, सुजीत जायसवाल, आतिश सोनकर, तौफीक अहमद, दिनेश सोनकर, आसिफ सिद्दीकी, डीके गौतम, डॉ. विकास सोनकर आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |