जौनपुर: डॉयट प्राचार्य ने निपुण लक्ष्य की करी समीक्षा | #NayaSaveraNetwork
![]() |
डॉयट प्राचार्य को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते बीईओ। |
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। बीआरसी मछलीशहर पर ब्लॉक स्तरीय प्रधानाध्यापकों की मासिक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के डायट प्राचार्य डॉ राकेश सिंह ने निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए हो रहे प्रयासों की समीक्षा किया। खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर बसंत कुमार कुमार शुक्ल ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। एसआरजी अखिलेश सिंह ने विभाग के कार्यों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया। इस दौरान एआरपी डॉक्टर संतोष तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से ब्लॉक के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय कसेरवा के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार मिश्र ने भी अपने कार्यों का प्रदशर््ान किया जिसको सुन और देख कर डायट प्राचार्य सहित समस्त मंचासिन अधिकारियों ने प्रशंसा किया। इस मौके पर डायट प्राचार्य डॉक्टर राकेश सिंह एवं बीईओ बसंत शुक्ला ने प्रभात कुमार मिश्र को बुके देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एआरपी राजेश यादव,अमला प्रसाद, आनंद प्रकाश सिंह,रोहित यादव, अखंड प्रताप सिंह, माहे·ारी मिश्र, शैलेंद्र सिंह, चंद्रेश यादव, लाल साहेब यादव, वीरेंद्र यादव, लाल मोहम्मद, अरविंद मिश्रा, सुशील सोनी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent