![]() |
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते ब्लड बैंक प्रभारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
ठाकुरबाड़ी महिला कल्याण समिति ने किया आयोजन
बदलापुर जौनपुर। सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर पर सिंगरामऊ में शहीदों के सम्मान एवं नवरात्रि के पावन अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. शायन दास, अरु ण कुमार सिंह शालिनी मौर्या, अंकित राय ,रवि प्रकाश यादव, दयाशंकर यादव, रक्तदान करवाने में मदद की। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शायन दास ने फीता काट कर किया। डॉ.शायन दास ने अपने सम्बोधन मे रक्दातन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ब्लड के विभिन्न प्रकार है जो प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, आर.बी.सी आदि से जाने जाते है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल पर हर माह थैलेसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया, जे.एस.वाई. एवं एक्सीडेंटल केस एनीमिया के लिए अतिरिक्त ब्लड की जरूरत पड़ती है। आज जरूरत है संस्थाओं को आगे बढ़कर रक्तदान करवाने की। ठाकुरबाड़ी महिला विकास समिति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने रक्तदान की आवश्यकता पर बल दिया। संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि अभी भी रक्तदान करने वाले बहुत हैं लेकिन रक्तदान करने से डरने वालो की संख्या भी बहुत ज्यादा हैं जबकि रक्तदान के जरिए आप दूसरों की जान बचाते हैं। इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कुछ नही हो सकता है एक पुरूष अपने जीवन काल में 188 बार रक्तदान कर सकता है और हर 3 महीने पर यानी साल में 4 बार। वहीं एक स्वस्थ महिला अपने जीवन काल में 160 बार रक्तदान कर सकती है, आज जरूरत है रक्तदान के प्रति स्कूल, कॉलेज सभी में जागरूकता फैलाने की और उन्हें मानसिक रूप से तैयार करने की। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं में नंदन मिश्रा, अंकित वि·ाकर्मा, आलोक कुमार आदि शामिल रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ