भारत में नारी सशक्तिकरण का लोहा मानती है दुनियां: डॉ मंजू लोढ़ा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भारत में जिस तेजी के साथ महिलाओं की ताकत और क्षमता में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उसे देख कर आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है। जैन इंटरनेशनल वूमेन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मुंबई के गांवदेवी परिसर में स्थित शारदा विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित रंग दे घूमर में बोलते हुए प्रख्यात साहित्यकार तथा लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने उपरोक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि आज की नारी हर क्षेत्रों में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सिंगर ईला अरुण ने कहा कि घूमर नृत्य स्त्री के स्वाभाविक प्रेम की नैसर्गिक अभिव्यक्ति है। पूर्वी झवेरी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में शुभा श्रीमाली, चारु मलिक और सिमरन आहूजा उपस्थित रहे। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कोरियोग्राफ करने वाली ज्योति तोमर और ऋतु शाह सम्मानित जज के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।