बिहार विधानसभा में भाजपा का हंगामा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पटना। बिहार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या के मामले को लेकर हंगामा किया और सरकार पर इस पर संज्ञान नहीं लेने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

विधानसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्य तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या और मारपीट के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि रोजगार की तलाश में बेरोजगार लोग कहीं भी आ जा सकते हैं लेकिन उनके साथ मारपीट की घटना निंदनीय है । 


उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए वहां जाते हैं और केक काटते हैं पिकनिक मनाते हैं लेकिन उन्हें बिहार के मजदूरों की कोई चिंता नहीं है। सरकार इस घटना का संज्ञान भी नहीं ले रही है।

इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने सभाध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से जानना चाहा कि नेता प्रतिपक्ष इस मुद्दे को अभी सदन में किस नियम के तहत उठा रहे हैं जबकि अभी प्रश्नकाल,फिर शून्यकाल और उसके बाद ध्यानाकर्षण का समय निर्धारित है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नियमों का उल्लंघन कर सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ