जौनपुर: गद्दोपुर में हुई जिला कुश्ती प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork
![]() |
पहलवानों से हाथ मिलाते विधायक जगदीश नारायण। |
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के गद्दोपुर अखाड़ा पर रविवार को 15 वर्ष तक के किशोरों की जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न भारवर्ग की कुश्ती हुई। कुश्ती में गद्दोपुर अखाड़ा के पहलवानों का दबदबा रहा। 41 किलो भारवर्ग में वि·ाास गद्दोपुर, 44 में मनीष व 48 में उत्तम दोनों ही गद्दोपुर, 52 में सचिन परसौली, 57 में जयवीर धर्मापुर, 62 में विकास एकौनी, 68 में करन बहरीपुर और 85 में अनुराग कोनिया विजेता रहे। कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष कमला प्रसाद यादव ने बताया कि जिले के यह विजेता पहलवान एक से तीन अप्रैल को गोरखपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। निर्णायक सुभाष, सुरेन्द्र और सुदशर््ान यादव रहे। संचालन रामचंदर यादव ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री व जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने किया। आयोजक प्रधान रामसाहब यादव ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संतोष पहलवान, तेजू पहलवान, फौजी अनिल यादव, राकेश यादव, जिलेदार आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |