जौनपुर: बिन मौसम बारिश ने किसानों पर ढाया कहर | #NayaSaveraNetwork
![]() |
बारिश से खेत में गिरी गेंहू की फसल। |
नया सवेरा नेटवर्क
कई बीघे गेहूं, सरसों की फसल गिरकर हुई बर्बाद
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के स्थानीय ब्लॉक में कई ग्राम सभाओं में बिन मौसम बारिश ने किसानों पर कहर ढाते हुए गेहूं एवं सरसों की फसलों को भारी नुकसान पहंुचाया है भीलमपुर ग्राम सभा निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह, शुभम सिंह, संगम सिंह, शिव कुमार यादव के साथ कई किसानों ने बताया कि इस बिन मौसम बारिश के चलते गेहूं एवं सरसों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है गेहूं की फसल पूरी तरह जमीन पर गिर गई हैं जिसमें अभी मजबूती के साथ दाने भी नहीं पड़े ऐसी स्थित में दानों में मजबूती नहीं आएगी तथा पैदावार भी कम होगी कई खेतों में पानी भरा हुआ है इन फसलों को सड़ने की भी आशंका है इतनी लागत लगाते हुए हम लोगों ने जिस प्रकार फसल को तैयार किया बिन मौसम बारिश के चलते हम सबका भारी नुकसान हुआ है सरकार को चाहिए हमारे हुए नुकसान की भरपाई करे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |