लखनऊ: डी फार्मा छात्र समेत दो ने फांसी लगाकर दी जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज में परीक्षा के तनाव से परेशान डी फार्मा के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र के पास से मिले सोसाइड नोट में पढ़ाई में मन नहीं लगने का जिक्र है। वहीं मोहनलालगंज इलाके में ही एक युवक ने फांसी लगा ली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज के मुताबिक गोण्डा के छपिया आशुतोष श्रीवास्तव (22) बिन्दौआ स्थित महाराणा इंजीनियरिंग कॉलेज से डीफार्मा प्रथम वर्ष का छात्र था। आशुतोष बीते चार माह से मोहनलालगंज के गौरा में विपिन सिंह के हॉस्टल में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। सोमवार शाम को आशुतोष के कुछ साथी हॉस्टल पहुंचे।
उन्होंने विपिन से बाताया कि आज पेपर था पर आशुतोष कॉलेज नहीं आया, फोन भी नहीं उठा रहे है। अनहोनी की आशंका से उन्होंने लोगों की कमरे का दरवाजा तोड़ा तो आशुतोष का शव फंदे से लटक रहा था। मृतक के परिजनों को सुसाइड नोट दिखा दिया गया है। वहीं मोहनलालगंज के खुजोली में मानसिक रूप से परेशान शंकर (32) ने फांसी लगा ली। बीते एक वर्ष से उनका नूर मंजिल अस्पताल में इलाज चल रहा था।