जौनपुर: बे-मौसम बारिश व ओलावृष्टि किसानों के लिए त्रासदी, फसलें चौपट | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: बे-मौसम बारिश व ओलावृष्टि किसानों के लिए त्रासदी, फसलें चौपट | #NayaSaveraNetwork

तूफान से सड़क पर गिरा विद्युत पोल।

नया सवेरा नेटवर्क

तूफान से गिरे सैकड़ो पेड़, उड़े टीन शेड व विद्युत पोल धराशायी

बरसठी जौनपुर। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं है। मंगलवार की शाम गरज-चमक के साथ हुई भारी ओलावृष्टि और बारिश के तबाही ने बुधवार की सुबह हर किसी के चेहरे पर मायूसी दे गई। किसानों की तैयार फसलें, विद्युतपोल, फलदार वृक्ष व ईट भट्टो पर पकने के लिए तैयार कच्चे ईट बेरहम मौसम की भेंट चढ़ गए। जिन फसलों से किसानों को बेहद उम्मीदें थीं वो बर्बाद हो गर्इं जिसके बाद से विशेषकर किसान वर्ग निराशा के अंधकार में हैं। क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में बारिश व ओलावृष्टि से सैकड़ो से ज्यादा पेड़ व जगह-जगह विधुत पोल, ट्रांसफार्मर गिर गए जिससे विधुत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई हैं। सोतीपुर गाँव के कंपोजिट विद्यालय में पीपल का विशालकाय पेड़ व मुख्यमार्ग पर बिजली पोल, ट्रांसफार्मर, तार सहित सड़क पर गिर पड़ा है। बसहरा गाँव स्तिथ दस वर्षों से पोल्ट्री फार्म का संचालन कर रहे दिनकर सिंह, बालेश यादव, नीरज यादव का पोल्ट्रीफार्म भरभरा कर जमीदोज हो गया जिससे लाखो रु पए का नुकसान हुआ है। खोइरी गांव के नाशिर अंसारी के पांच हजार की क्षमता वाले खाली पडा फार्म भी धरासायी हो गया वही भोपतपुर गांव में श्यामसुंदर पटेल का पोल्ट्री फार्म गिर पड़ा। बरसठी बाजार सब्जी मंडी में करीब आधा दर्जन टीनशेड उड़ गए। बंधवा - जमालपुर मार्ग पर स्थित मियाचक बाजर में विशालकाय पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित है। बाजारवासी पेड़ को काटकर रास्ता बनाने में लगे है। इसके साथ सैकड़ो बड़े-छोटे पेड़ जड़ से उखड़ गए है। खुआवा, कान्हपुर, बारीगांव, हंसिया, चंद्रभानपुर, बेलौनाकला, निगोह, भन्नौर, बरसठी, दताव सहित दर्जनभर से अधिक गांवो में विद्युत तार टूटकर गिरने की वजह से बिजली गुल है। अभी विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल होने में लगभग दो दिन का समय लग सकता है। सुखलागंज बाजर स्तिथ बीएसएनल का टॉवर तेज आंधी में गिर धरासायी गया। गेंहू, चना, जौ, सरसो सहित अन्य रबी फसले व सब्जिया आंधी व खेतो में पानी भर जाने से पूरी तरह नष्ट हो गए। तेज आंधी के कारण फुटपाथ की दर्जनों दुकानें उखड़ कर सड़क पर आ गई। कई गांवों में गरीबो की झोपडि़यां उड़ने से लोग बेघर हो गए। कुछ लोग चोटिहल भी हो गए। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने अन्नदाताओं को चिंता में डाल दिया क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि पल भर में भगवान वर्ष भर का अन्न खत्म कर दिए। उन्होंने इस त्रासदी की भरपाई के लिए शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मुवावजे की मांग किया है। वही खबर लिखे जाने तक किसी जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt




*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन




*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ