![]() |
दीप प्रज्जवलि कर मेले का उद्घाटन करते राज्यमंत्री। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीडीपीजी कॉलेज में दो दिवसीय'ईट राईट मेला" का आयोजन बुधवार को शुरू हो गया है। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुष एवं होम्योपैथी) दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु द्वार दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया और मोटे अनाज के सेवन और खानपान की अच्छी आदतों को विकसित किए जाने के संबंध में व्यापक रूप से प्रकाश डाला गया।
कालेज के प्राचार्य, सहायक आयुक्त खाद्य, सहायक आयुक्त खाद्य सेकंड, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,औषधि निरीक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा 'ईट राईट जागरूकता" सम्बन्धित विभिन्न सास्ंकृति कार्यक्रम, नाट्य मंचन का प्रदशर््ान किया गया तथा 135 विद्यार्थियों द्वारा 'ईट राईट जागरूकता" के सम्बन्ध में निबन्ध प्रतियोगिता तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ