जौनपुर: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए हुई कार्यशाला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ जौनपुर। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जागरूक करने के लिए कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा रविवार कों नगर स्थित संस्था के शाखा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित महिला सदस्यों को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों, ब्याज दर, ऋण पर लगने वाले पूरे खर्चो, आचार संहिता एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए आरबीआई द्वारा जारी नए दिशा निर्देशो के बारे में जानकारी दिया गया। डिप्टी सीओ अनन्त नारायण सिंह एवं आंचलिक प्रबन्धक आशीष कुमार ने उपस्थित महिला सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सदस्याओं को वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएँ भी प्रदान करती है, जिससे सदस्याओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चो के शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवनस्तर को ऊपर उठा सकें। कैशपॉर प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन कर समाज के अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का काम करती है। कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रुप में एस आई बृज कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक विजय शंकर यादव मैं उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक कमलेश ओझा, अंक दूबे, हर्षिता, आरएम आशीष कुमार, डीआरएम संतोष सिंह, कमलेश ओझा,अंकित दूबे, कमलेश, सतीश कुमार, चन्द्रावती समेत क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।
![]() |
विज्ञापन |