प्रयागराज: देवी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप का किया पूजन-अर्चन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। वासंतिक नवरात्र के दूसरे दिन गुरुवार को देवी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप का दिव्य शृंगार और दर्शन-पूजन किया गया। सिद्धपीठ ललिता देवी, कल्याणी देवी, अलोपशंकरी समेत शहर के समस्त देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजन-अर्चन कर मंगल कामना की।
ललिता देवी मंदिर में आचार्यों के सानिध्य में अनुष्ठान, पूजन किया गया। कल्याणी देवी मंदिर के पट सुबह पांच बजे खुले। मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की कतार लगने लगी। महाआरती के बाद बहुरंगी पुष्पों से देवी का शृंगार किया गया। अलोपशंकरी मंदिर में आरती, पूजन कर भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना की। कटघर स्थित समया माई मंदिर, खेमा माई मंदिर में पूजन-अर्चन किया गया।