नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। आगामी 19 मार्च को रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले शाहगंज महोत्सव में प्रतिभाग के इच्छुक कलाकारों, स्कूल-कालेजों के बच्चों को इसके पहले आयोजक मंडल के समक्ष अपना ऑडिशन देना होगा। इसमें चयनित कलाकारों को ही मंच पर प्रस्तुति के लिए मौका मिलेगा। इस संबंध में बात करते हुए समारोह का प्रबंधन कार्य देख रहे शशि तिवारी ने बताया कि जिले के जिस भी स्थानीय कलाकर अथवा स्कूल कालेजों की सांस्कृतिक टीम को महोत्सव में हिस्सा लेना है वे 3 व 4 मार्च को शाहगंज डाक बंगले में आयोजित ऑडिशन सत्र में भाग ले सकते हैं।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ