जौनपुर: प्रधान पद का उपचुनाव सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सवायन ग्राम पंचायत में खाली पड़े प्रधान पद का उपचुनाव गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सम्पन्न हो गया।इस दौरान कुल 66.3% मतदाताओं ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए मतदान किया। स्थानीय विकासखण्ड के सवायन ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार के असामयिक निधन से खाली पड़े प्रधान पद के उपचुनाव में गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के बाद से ही मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लग गई। सेक्टर प्रभारी तहसीलदार महेन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्र पर मतदान के आखिरी समय तक 66.3‡ मतदान के साथ ही कुल 2557 मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का उपयोग करते हुए मतदान किया। इस दौरान मतदान केन्द्र पर उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी शाहगंज चोब सिंह, थानाध्यक्ष सरपतहां विक्रम लक्ष्मण सिंह मय सुरक्षाबल के साथ पूरे दिन डंटे रहे। फिलहाल उपचुनाव मैदान में उतरे सभी तीनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने बैलेट बाक्स में सुरक्षित कर दिया है। जीत का ताज किसके मत्थे बँधेगा? इसका जबाब आगामी चार मार्च को मतगणना के बाद ही मिल पाएगा।