जौनपुर: एनएसएस का हर छात्र देश की सेवा के प्रति तैयार | #NayaSaveraNetwork
![]() |
छात्र संसद कार्यक्रम में भाग लेते एनएसएस के लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन मोहम्मद हसन छात्र संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राकेश कुमार बिंद ने किया। सर्वप्रथम मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के चार युवा सांसद नादिया, अंशिका पांडेय, गुलनाज बानो, हर्ष यादव ने अपने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में युवा मुख्य अतिथि अहमद अब्बास खान ने कहा कि साइबर के प्रति हमे जागरूकता से कार्य करना चाहिए। इसकी पूर्ण जानकारी भारत के समस्त नागरिकों के लिए जरूरी है, जिससे हम हमेशा किसी भी साइबर क्राइम से बच सकते हैं, एवं एनएसएस के समस्त छात्र देश के लिए तैयार रहते हैं। दूसरे युवा विशिष्ट अतिथि प्रवीण यादव ने कहा की देश की शिक्षा तब मज़बूत होगी जब देश का युवा शिक्षा पर जोर देगा, कठोर सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत करने की आवश्यकता है, तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा। आए हुए अतिथियों का धन्यवाद आरडी परेड प्रतिनिधी आंचल मौर्य ने किया। एनएसएस के प्रशांत यादव स्वयंसेवक ने तत्काल एक वृद्ध महिला को ब्लड की आवश्यकता पर डोनेट किया। इस बीच कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेक विक्रम सिंह,डॉ नीलेश सिंह, राजन पांडेय, आदित्य, राकेश मौर्य,शिवम अग्रहरी एवं समस्त छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सुमित सिंह ने किया।
![]() |
| विज्ञापन |

,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)

