नया सवेरा नेटवर्क
- आगामी 15 दिन मिलेगी सुविधा, हेरिटेज एविएशन से विभाग से किया एमओयू
लखनऊ। राम नवमी के अवसर पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटक एवं अतिथियों को हेलीकाप्टर से भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। इसके लिए राज्य पर्यटन विकास निगम एवं हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के बीच बुधवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
आगामी 15 दिनों तक ज्वायराइड की सुविधा लोगों को प्राप्त होगी। इस ज्वायराइड का प्रति व्यक्ति किराया 08 मिनट के लिए तीन हजार रुपये निर्धारित किया गया है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि ज्वायराइड के लिए पंजीकरण कराने वालों को सुविधा गुरुवार से ही उपलब्ध होगी। श्रद्धालु हेलीकाप्टर से निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य में इसकी लोकप्रियता एवं आवश्यकता को देखते हुए हेलीकाप्टर सेवा के नियमित संचालन के लिए कार्ययोजना तैयार कराई जाएगी।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि हेलीकाप्टर के माध्यम से अयोध्या तथा सरयू का विहंगम दृश्य देखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। यह हेलीकाप्टर सेवा नया घाट स्थित राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाई सरयू अतिथि गृह के सामने से संचालित की जाएगी। इसके माध्यम से भव्य राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम की पैड़ी, छोटी छावनी, बड़ी छावनी, लक्ष्मण किला, सुग्रीव किला आदि का दर्शन कराया जाएगा।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ