जौनपुर: पत्रकार को मातृशोक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। शुक्रवार को जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं एक दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ दिलीप शुक्ला के 85 वर्षीय माता चक्रवर्ती देवी का बीमारी के चलते निधन हो गया। निधन की खबर लगते ही शोक की लहर दौड़ गयी। उनके निवास स्थान जिला मुख्यालय के रु हट्टा मुहल्ले में शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया। उनकी शव यात्रा में जिले के तमाम गणमान्य भी शामिल हुए। शव का अंतिम संस्कार रामघाट पर हुआ। मुखाग्नि दिलीप शुक्ला के बड़े भाई प्रदीप शुक्ला ने दिया। वहीं शाहगंज में पत्रकारों ने एक शोक सभा आयोजित कर मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नौशाद मंसूरी, विनोद साहू,विक्रम सिंह, दीपक सिंह, असलम इराकी, राजीव श्रीवास्तव, चन्दन अग्रहरि, मनोज कुमार जायसवाल, शारिक खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। खेतासराय में भी पत्रकारों ने शोकसभा कर शोक संवेदना प्रकट की। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में यूसुफ खान, राममूर्ति यादव, आनंद सिंह, भानु प्रताप सिंह, मोहम्मद अरशद, अज़ीम सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, श्याम चन्द्र यादव, राकेश शर्मा समेत अन्य लोग शामिल रहे।
![]() |
Advt |