 |
एमआर एसोसिएशन के नवचयनित पदाधिकारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। डॉ सुमित सिंह की अध्यक्षता में होम्योपैथिक एमआर एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मौके पर मौजूद एमआर लोगो ने कमेटी का गठन किया। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए निलेश सिंह,उपाध्यक्ष सुभम मिश्र,सचिव चंदन साहू,महासचिव अखिलेश वि·ाकर्मा,कोषाध्यक्ष प्रदीप वि·ाकर्मा के नाम को प्रस्तावित किया। साथ ही कार्यक्रम में अध्यक्ष बनाए गए निलेश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके अंकुर श्रीवास्तव, मैकश अब्बास, आलोक तिवारी, राकेश पांडेय, अरु ण वि·ाकर्मा, अमित वि·ाकर्मा, सुनील सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ