नया सवेरा नेटवर्क
मेढ़ा गांव में द्वारिका जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में हुआ कार्यक्रम
सिंगरामऊ जौनपुर। क्षेत्र के मेढ़ा गांव में स्थित द्वारिका जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण मंे चल रहे पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं कथा के अंतिम दिन गुरु वार को कथावाचक वाराणसी के वृजभूषण शरण सरस्वती महाराज ने लंका दहन और रावण वध की कथा का वर्णन किया। उन्होंने प्रसंग सुनाते हुए बताया कि पंचवटी में भगवान श्री राम,लक्ष्मण और जानकी कुटिया में रहने लगते हैं। राम,सीता को नर लीला करने के लिए कहते हैं। सीता को अग्नि देव शिक्षा प्रदान करते हैं। इसी दौरान पंचवटी में शूर्पणखा आती है। वह सुंदर बन कर भगवान राम के आगे शादी का प्रस्ताव रखती है। राम उनको कहते हैं कि वह विवाहित हैं तथा उनका भाई लक्ष्मण अभी तक अविवाहित है। इसके बाद शूर्पणखा उससे विवाह का निवेदन करती है। शूर्पणखा के बार-बार जिद करने पर वह नहीं मानते। इसी दौरान शूर्पणखा अपने कुरु प रूप में आकर सीता को मारने की धमकी देती है। इस पर क्रोधित होकर लक्ष्मण उसकी नाक काट देते हैं।इसके बाद शूर्पणखा खरदूषण, त्रिसरा के पास जाती है। वे राम से युद्ध करते हैं। भगवान सभी निशाचरों का अंत कर देते हैं। इसके बाद शूर्पणखा रावण को इस युद्ध के बारे में बताती है। तब रावण क्रोध में आकर कहता है कि प्रभु का अवतार हो गया, अब मैं उनसे बैर पैदा कर सीता का हरण करूंगा। रावण मरीच की सहायता से सीता का हरण कर लेता है। विद्यालय के बड़ेबाबू मदन सिंह की अध्यक्षता मे पांच दिवसीय शत चंडी महायज्ञ एवं कथा का आयोजन किया गया था जिसका शुक्रवार को हवन एवं विशाल भंडारे के साथ समापन होगा। उक्त कार्यक्रम सार्वभौम वि·ा गुरू स्वामी करु णानंद सरस्वती महाराज उर्फ करिया बाबा के सानिध्य मंे किया गया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ