लखनऊ: कलश स्थापना के साथ नवदुर्गा पूजन शुरू | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • देवी मां के आगे शीश झुकाए, मांगा आशीर्वाद
  • नवरात्र पर सुबह से ही मंदिरों में पूजा करने वालों की लगी कतारें
लखनऊ। चैत्र नवरात्र बुधवार से शुरू हो गए। नवरात्र पहले दिन शुभ मुहूर्त पर भक्तों ने घरों, मंदिरों में कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। मां से सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। माता के दर्शन करने के लिए चौक के बड़ी कालीजी व छोटी कालीजी समेत अन्य देवी मंदिरों में सुबह से देर रात तक भक्तों की कतार लगी रही। कई मंदिरों के बाहर लगे मेले में महिलाओं बच्चों ने खरीदारी की, झूला झूलकर आनंद उठाया।


कालीबाड़ी के पर्यटन मंत्री ने किए दर्शन


कैसरबाग घसियारी मंडी स्थित कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंदिर पहुंचकर महामाया काली माता के सामने शीश नवाया। हाथ जोड़कर प्रार्थना और पुष्प अर्पित किए। मंदिर कमेटी के मैनेजिंग अध्यक्ष गौतम भट्टाचार्य ने बताया कि पुजारी डॉ. अमित गोस्वामी व प्राणनाथ मिश्र ने मंत्री को तिलक लगाकर चुनरी भेंट की।


51 शक्तिपीठ में मां का नीलांबर श्रृंगार


आशीष सेवा यज्ञ न्यास की ओर से बीकेटी नंदना स्थित 51 शक्तिपीठ में कलश स्थापना के साथ नवरात्र महोत्सव शुरू हुआ। पहले दिन शैलपुत्री पूजा अर्चना हुई। माता का नीलांबर श्रृंगार किया गया। आचार्य धनंजय पांडेय के सानिध्य में तृप्ति तिवारी व वरद तिवारी ने पिंडी पूजन किया। इस मौके पर लगे स्वाथ्य शिविर में लोगों ने जांच कराई।


दुर्गा मंदिर में मेवे से श्रृंगार


शास्त्रीनगर के श्री दुर्गा मंदिर में मां का मेवे से भव्य श्रृंगार किया गया। शाम को महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। मंदिर के बाहर लगे मेले का बच्चों और महिलाओं ने आनंद लिया। ठाकुरगंज के मां पूर्वी देवी मंदिर बाघम्बरी सिद्धिपीठ में सुबह कलश स्थापना के बाद दुर्गा सप्तसती के मंत्र गूंजे। इसके अलावा हुसैनगंज छितवापुर भुईयन देवी, राजाजीपुरम के माता शीतला देवी, गोमती नगर के कामाख्या देवी, त्रिवेणी नगर के योगी नगर स्थित दुर्गा मंदिर, सीतापुर रोड के विंध्यांचल देवी, टिकैत राय तालाब स्थित शीतला देवी, बीकेटी में मां चंद्रिका देवी के दर्शन को भक्त उमड़े।



*मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज | विद्यालय कोड- 1538 | हमाम दरवाज़ा, जौनपुर | माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त | निःशुल्क प्रवेश प्रारम्भ | कक्षा 6 से कक्षा 8 तक | सत्र - 2023-24 | कक्षा 9 एवं कक्षा 11 (कला एवं विज्ञान वर्ग) प्रवेश प्रारम्भ | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 6393785228, 8115982969#NayaSaveraNetwork*
Advt


*ADMISSION OPEN 2023-24  Affiliated to I.C.S.E. Board, New Delhi  Affiliation No. UP4562022  HARIHAR SINGH INTERNATIONAL SCHOOL  NURSERY to IXth   Umarpur, Jaunpur  ADMISSION OPEN 2023-24  Our Other Prestigious Branch Affiliated to C.B.S.E. Board, New Delhi  Affiliation No 2131832  HARIHAR PUBLIC SCHOOL  KULHANAMAU, JAUNPUR  Affiliated to U.P.Board   HARIHAR SINGH PUBLIC SCHOOL  |  UMARPUR, JAUNPUR  387 E, Parmanatpur, Umarpur, Near Maihar Devi Mandir, Jaunpur 9198331555, 7311119019, 9415207032 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | लकी ड्रा आँफर कुछ दिन शेष है | वार्षिक लर्की ड्रा आँफर समारोह का आयो​जन 2 अप्रैल को है | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ