नया सवेरा नेटवर्क
- देवी मां के आगे शीश झुकाए, मांगा आशीर्वाद
- नवरात्र पर सुबह से ही मंदिरों में पूजा करने वालों की लगी कतारें
कालीबाड़ी के पर्यटन मंत्री ने किए दर्शन
कैसरबाग घसियारी मंडी स्थित कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंदिर पहुंचकर महामाया काली माता के सामने शीश नवाया। हाथ जोड़कर प्रार्थना और पुष्प अर्पित किए। मंदिर कमेटी के मैनेजिंग अध्यक्ष गौतम भट्टाचार्य ने बताया कि पुजारी डॉ. अमित गोस्वामी व प्राणनाथ मिश्र ने मंत्री को तिलक लगाकर चुनरी भेंट की।
51 शक्तिपीठ में मां का नीलांबर श्रृंगार
आशीष सेवा यज्ञ न्यास की ओर से बीकेटी नंदना स्थित 51 शक्तिपीठ में कलश स्थापना के साथ नवरात्र महोत्सव शुरू हुआ। पहले दिन शैलपुत्री पूजा अर्चना हुई। माता का नीलांबर श्रृंगार किया गया। आचार्य धनंजय पांडेय के सानिध्य में तृप्ति तिवारी व वरद तिवारी ने पिंडी पूजन किया। इस मौके पर लगे स्वाथ्य शिविर में लोगों ने जांच कराई।
दुर्गा मंदिर में मेवे से श्रृंगार
शास्त्रीनगर के श्री दुर्गा मंदिर में मां का मेवे से भव्य श्रृंगार किया गया। शाम को महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। मंदिर के बाहर लगे मेले का बच्चों और महिलाओं ने आनंद लिया। ठाकुरगंज के मां पूर्वी देवी मंदिर बाघम्बरी सिद्धिपीठ में सुबह कलश स्थापना के बाद दुर्गा सप्तसती के मंत्र गूंजे। इसके अलावा हुसैनगंज छितवापुर भुईयन देवी, राजाजीपुरम के माता शीतला देवी, गोमती नगर के कामाख्या देवी, त्रिवेणी नगर के योगी नगर स्थित दुर्गा मंदिर, सीतापुर रोड के विंध्यांचल देवी, टिकैत राय तालाब स्थित शीतला देवी, बीकेटी में मां चंद्रिका देवी के दर्शन को भक्त उमड़े।
0 टिप्पणियाँ