![]() |
शिविर में बच्चों संग मुख्य अतिथि कुलपति व अन्य। |
नया सवेरा नेटवर्क
स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी गई दवाएं
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन मीरपुर गांव के प्राइमरी विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. निर्मला एस मौर्य, कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय रहीं। शिविर का शुभारम्भ कुलपति द्वारा फीता काटकर किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शंभू राम द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर अभिवादन किया गया। महाविद्यालय के बीएड् विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ. सुनीता गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रताप तिवारी व कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। कुलपति द्वारा प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को बीमारी से बचने का सुझाव दिया गया बच्चों से विद्यालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले मिड डे मील व अन्य सुविधाओं के विषय में भी वार्ता किया बच्चों ने उत्साह पूर्वक कुलपति के प्रश्नों का उत्तर दिया तथा ताली बजाकर उनका अभिवादन किया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पढ़ने की प्रेरणा दी गयी। कुलपति ने विद्यालय के बच्चों को फल व बिस्किट भी वितरित किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने शिविर स्थल में स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात वितरित होने वाली दवा का परीक्षण कर जानकारी लिया। कुलपति द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं से भी वार्ता की गई। डॉ रत्नेश कुमार मिश्र डॉ आदित्य नाथ की पूरी टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा दवाओं का वितरण किया गया। जिसमें लगभग 220 बच्चों एवं बुजुर्गों का परीक्षण एवं उपचार किया गया। इस अवसर पर प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिंह, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ यदुवंश कुमार, डॉ मनोज कुमार वत्स, डॉ श्याम सुंदर उपाध्याय, डॉ चंद्राम्बुज कश्यप, डॉ अखिलेश गौतम, सुधाकर मौर्य, ओमप्रकाश, विकास सिंह, स्वयं यादव, परमजीत वि·ाकर्मा, अनिल यादव उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ मधु पाठक ने किया। आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय प्रताप तिवारी द्वारा किया गया।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ