नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। हेलमेट न पहनने पर चलान करने वाली पुलिस कई दिन से बदली बदली नजर आ रही है। आलम यह है कि मंगलवार को पुलिस एवं एनसीसी कै डेटों ने नगर के कई चौराहों पर यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए चार पहिया व दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर गुलाब का फूल देकर यह कहते नजर आये कि जिंदगी बड़ी अनमोल है अगर थोड़ी सी भी सावधानी बरती जाये तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। जिस तरह से एनसीसी की छात्राओं और छात्रों ने वाहनों को रोककर चालकों को गुलाब का फूल जिस तरह से दे रहे थे उसकों देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भीड़ लग जा रही थी। एक बारगी लोगों को यह देखकर आश्चर्य हो रहा था कि हेलमेट न पहनने पर या कागजात सही न होने पर कम से कम हजार रूपये का चालान करने वाली पुलिस आज गुलाब का फूल देकर किस तरह से यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। बताते चलें कि हेलमेट न लगाने पर और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने पर कम से कम एक हजार रूपये का चालान होता है। चालान होने के बाद भी लोगों में हेलमेट लगाने के प्रति जागरूकता न आने के कारण पुलिस ने एक नया पहल शुरू करके आम जनता के बीच अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने का भरपूर प्रयास कर रही है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ