नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग से सटे लिंक रोड पर स्थित अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज मज़डीहा में एनएसएस के सात दिवसीय चल रहे शिविर के सोमवार की सुबह चौथे दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें शिविरार्थियों ने कॉलेज प्रांगण व आस - पास साफ़ - सफाई करते हुए लोगों लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सलीम खान ने कहा कि शिविरार्थियों को साथ दिवसीय कैम्प में समाज से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों व उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा तथा शिविर बच्चों को अनुशासन सिखाता है। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. तसनीम बानों, डॉ. चिरंजीव यादव उपस्थित रही।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ