![]() |
12 नगर में पथ संचलन करते आरएसएस के सदस्यगण। |
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर/शाहगंज जौनपुर। स्थानीय नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने हिन्दू नववर्ष पर पथ संचलन किया। पथ संचलन कटरा मुहल्ले से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ मुख्य चौराहा स्टेशन, रोड मछलीशहर रोड , जंघई रोड , प्रतापगढ़ रोड , गजराजगंज , सिपाह मोहल्ले से कटरा मोहल्ले में पहुंचकर समाप्त हो गया। पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े रहे इस बीच स्वयंसेवकों का नगर वासियों ने घरों की छतों से पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। पथ संचलन में आरएसएस के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख मिथिलेश, जिला प्रचारक प्रभात, वि·ा हिन्दू परिषद के सह प्रान्त मन्त्री कृष्ण गोपाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू साहू ,आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, उमाशंकर गुप्ता, विशंभर दुबे, आर के शर्मा, शिवकुमार, सन्तोष मिश्रा, राजीव केसरी, राकेश, पुष्पा शुक्ला, दीपक, ज्ञान, अनुराग, रवि कुमार, तीर्थराज, संजय, अनुज, योगेश, विपिन, आनन्द, शुभम, धीरेन्द्र कुमार, दिलीप, कन्हैया, प्रताप चन्द्र , चन्द्र कमल, अनिल, सोनू, चन्दन सहित बड़ी संख्या में स्वंय सेवक शामिल रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित राजकीय महिला अस्पताल के प्रांगण से रविवार की शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पूर्ण गणवेश में पथ संचलन निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे। बैण्ड की धुन पर स्वयं सेवक चलते रहे। राजकीय महिला अस्पताल प्रांगण से रविवार की शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन निकाला। संचलन आजमगढ़ मार्ग स्थित राजकीय महिला अस्पताल से निकल भादी चुंगी मोड़,होते हुए भांदी रोड से चलकर बालिका विद्यालय के रास्ते एराकियाना चौराहे से रामलीला भवन, पुरानी बाजार, घासमंडी चौक, कोतवाली चौक, मुख्य मार्ग रामलीला भवन चौक, डाकघर तिराहा ,श्री रामपुर रोड, राजकीय चिकित्सालय ,योगीनाथ तिराहा, बाईपास, जेसीज चौक, मुख्य मार्ग होते हुए अपने उदगम स्थल महिला अस्पताल प्रांगण में पहुंच कर समाप्त हो गया। पथ संचलन प्रमुख राजेंद्र सक्सेना पथ संचलन की अध्यक्षता डॉ एस एल गुप्ता, दिलीप कुमार रजनीश उपाध्याय अवधेश पांडे हनुमान प्रसाद नरेन्दर अखिलेश राणा प्रताप सर्वेश मुकेश कुमार अनिल सिंह प्रमोद कुमार प्रदीप कुमार अविनाश पांडे संतोष अस्थाना रामसागर धर्मेंद्र कुमार अनिल सिंह अवधेश गौरव चतुर्वेदी अजय अवनीश सिंह शुभम विशाल शंकर इशान देवेश श्रीष मोदनवाल भुवने·ार प्रदीप जायसवाल रु पेश जायसवाल अनिल मोदनवाल शीतल अग्रहरि सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर प्रचारक नरेंद्र ने लोगों के प्रति आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ