![]() |
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व एनएसएस के विद्यार्थी। |
नया सवेरा नेटवर्क
मां सरस्वती पीजी कॉलेज में लगाया गया था शिविर
जौनपुर। मां सरस्वती पीजी कॉलेज दमोदरा में विगत एक सप्ताह से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर का गुरूवार को समापन हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.चंद्रेश कुमार सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपचंद्र राय ने इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। वरिष्ठ प्रवक्ता भरतचंद्र शुक्ल ने मानव जीवन में सफाई का महत्व विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ.श्वेता सिंह ने मानव जीवन एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वंय सेवक तथा स्वंयसेविकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। अंत में मुख्य अतिथि डॉ.चंद्रेश कुमार सिंह ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर डॉ.प्रभात सिंह, डॉ.अरूण मिश्रा, संदीप उपाध्याय, विनोद पटेल, सौरभ यादव, संजीव चौबे, धर्मेंद्र मौर्या, श्वेता मिश्रा, अमित चौरसिया एवं अन्य संकायो के प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संगमलाल मिश्र ने किया।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ