नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। क्षेत्र के सरैया गांव निवासी एक युवक पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न तथा उसके साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। उक्त गांव निवासी पवन यादव पुत्र स्वर्गीय शिवशंकर यादव के विरु द्ध सुनील कुमार पुत्र जीतलाल निवासी बटाऊबीर थाना बदलापुर ने पुलिस को तहरीर दिया था। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि पवन यादव ने इमलो बाजार में मामूली बात पर गाली गलौज करके मारा पीटा। पुलिस ने सुनील की तहरीर पर आरोपी पवन कुमार यादव के विरु द्ध धारा 323,504,506,3 (2) एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ