DA में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिली एक और खुशखबरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- HRA में होगा इजाफा, कंफर्म हुई तारीख!
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब डीए बढ़ने के बाद ही कर्मचारियों के HRA में भी इजाफा होने जा रहा है. केंद्र सरकार ने हाल ही में महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है, जिसके बाद अब कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए मिलेगा. इसको बढ़ाने के बाद में सरकार हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा करने जा रही है. सरकार जल्द ही एचआरए को लेकर ऐलान करने जा रही है.
- कब रिवाइज होगा HRA?
मोदी सरकार एचआरए में भी जल्द इजाफा कर सकती है. इसके लिए सरकार की तरफ से पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है. बता दें फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के आखिर तक सरकार एचआरए में इजाफा कर सकती है. अगर महंगाई भत्ता 50 फीसदी के लेवल पर पहुंच जाता है तो उस स्थिति में सरकार HRA को रिवाइज कर सकती है. इस समय पर कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 42 फीसदी हो चुका है.
- आखिरी बार जुलाई 2021 में हुआ था रिवाइज
बता दें जुलाई 2021 में जब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 25 फीसदी क्रॉस हो गया है तो उसके बाद में सरकार ने HRA को रिवाइज कर दिया था, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो गया था. फिलहाल अब जब डीए 50 फीसदी पहुंच जाएगा तब सरकार एक बार फिर से HRA को रिवाइज कर सकती है.
- 3 फीसदी बढ़ेगा HRA
आपको बता दें इस बार सरकार हाउस रेंट अलाउंस में 3 फीसदी का इजाफा करेगी. इस समय पर कर्मचारियों को 27 फीसदी की दर से एचआरए मिल रहा है यानी यह बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा. सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, यह 30 फीसदी तब होगा जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा.