![]() |
आरोग्य मेले में पशु पालकों को दवा वितरित करते डॉक्टर। |
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। पोरई खुर्द गांव में सोमवार को पशुपालन विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 670 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गयीं। शिविर का शुभारम्भ ग्राम प्रधान कृपाशंकर राजभर ने गाय को माला पहना कर व गुड़ खिलाकर पूजा पाठ से किया। मेले में सुबह से ही पशुपालकों की भीड़ रही। इस दौरान मेले के आयोजक राजकीय पशु चिकित्सालय सोंधी के पशुचिकित्साधिकारी डॉ.विपिन सोनकर बीमार पशुओं का इलाज कर रहे थे। उन्होंने पशुओं के बांझपन, पीपीआर, एचएस वैक्सीन, पशु बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी। पशुपालकों को कीड़ी की दवा, मिनरल मिक्चर व अन्य दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर एलईओ जयराम गौतम, संजय शर्मा, पैरावेट अ·ानी कुमार, कैलाश यादव, भूपेंद्र कुमार, राजेश यादव मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ