नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 54वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति में सीआईएसएफ का बहुत अहम योगदान है क्योंकि कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है। जब इसके उद्योगों की सुरक्षा, हवाई अड्डों और बंदरगाहों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। सीआईएसएफ ने 53 सालों में सीआईएसएफ की स्थापना के सभी उद्देश्यों की परिपूर्ति की है।
अमित शाह रविवार को सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 54वें वार्षिक स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार देर रात हैदराबाद पहुंचे थे। प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने हवाई अड्डे पर गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया था।
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के सामने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है। अगर इस लक्ष्य की परिपूर्ति करनी है तो हमारे एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेल लाइन, औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है आने वाले समय की सभी चुनौतियों को सीआईएसएफ पार करेगी।
सीआईएसएफ केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है। सीआईएसएफ की स्थापना 10 मार्च 1969 को भारत की संसद के अधिनियम के तहत की गई थी। तभी से हर साल 10 मार्च को सीआईएसएफ स्थापना दिवस मनाया जाता है। सीआईएसएफ औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा बेहद खास है। अब सीआईएसएफ एयरपोर्ट, बंदरगाह और रेलवे में भी सुरक्षा प्रदान कर रहा है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ