प्रयागराज: ज्वाला देवी में प्रवेश को 494 बच्चों ने दी परीक्षा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रसूलाबाद में शुक्रवार को सत्र 2023-24 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में बच्चे उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। कक्षा एलकेजी से एकादश तक की प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षा में 494 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों को शुभाशीष देते हुए कहा कि शनिवार दोपहर 2:30 बजे परीक्षा परिणाम घोषित होगा। प्रवेश परीक्षा में सफल परीक्षार्थी एक से दस अप्रैल तक अपना प्रवेश करा सकेंगे। उसके बाद स्थान शेष रहने पर प्रतीक्षा सूची के परीक्षार्थी प्रवेश ले सकेंगे। परीक्षा विद्यालय के परीक्षा प्रमुख दीपक कुमार मिश्र, कनक सिंह, धनंजय कुमार व लक्ष्मीशंकर त्रिपाठी की देखरेख में हुई।