जौनपुर: श्री सर्वेश्वरी समूह का मना 31 वां स्थापना दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। क्षेत्र के श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर का 31 वां स्थापना दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा के मंत्री श्रीकृष्ण पाल द्वारा पूजा अर्चना एवं परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु एवं पूज्यपाद संभवराम के चित्र पर माल्यार्पण, संकीर्तन एवं संगीतमय प्रस्तुति के साथ किया गया। श्री गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक एवं शाखा के उपाध्यक्ष ह्मदय प्रसाद सिंह'रानू' ने राष्ट्र एवं संपूर्ण समाज के लिए श्री सर्वे·ारी समूह संस्थान के योगदान को सराहा।और कहा कि आज प्राणि-मात्र के कल्याण के लिए श्री सर्वे·ारी समूह उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।उन्होंने बताया कि केवल समोधपुर शाखा ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह संस्थान मानव मात्र की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य व शाखा के कोषाध्यक्ष डॉ.रणजीत सिंह ने कहा कि जो अत्यधिक सरल, सुगम एवं सौम्य है,कठोर नहीं है वही अघोर है। इससे बड़ा कोई मंत्र नहीं तथा गुरु से बड़ा कोई शब्द नहीं। उन्होंने कहा कि यह संस्थान इस मत में वि·ाास करता है कि पूजा न करने का वास्तविक एहसास ही ई·ार की सच्ची पूजा है। गौरतलब है कि इस शाखा की स्थापना पूज्यपाद संभव राम ने 2 मार्च 1992 में किया था। इस अवसर पर मशहूर गायक सुरेश शुक्ल,दलसिंगार सिंह, बृजेश सिंह 'सिंगर',आरपी सिंह,डा.अरविंद सिंह,मनीष रावत,धर्मदेव शर्मा,सतीश सिंह,महेंद्र सिंह,राजनाथ सिंह, रविंद्र उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।