जौनपुर: दक्षिणा काली मंदिर में भव्य श्रृंगार 28 को | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिटी स्टेशन ओवर ब्रिाज के नीचे बगल में स्थित श्री आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर में मंगलवार को सत्तमी के दिन काल रात्रि का दिन है, इस दिन मां काली का भव्य श्रृंगार किया जाएगा, मंदिर के प्रधान पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना सन 1984 में की गई थी। कलयुग में काली की कृपा अपार है, नवरात्र के पहले दिन से ही यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कालरात्रि के दिन मां काली का दशर््ान-पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कालरात्रि का दिन मां काली का सर्वशक्ति एवं सौभाग्य प्रादायक है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent