![]() |
जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डॉ.अभिषेक के साथ संस्था प्रमुख व अन्य। |
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा क्षय रोगियों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं एवं टीबी मरीजों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसे हरी झंडी दिखाकर अति. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा ने संस्था मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर से रवाना किया। संस्था द्वारा आयोजित गोष्ठी में गोद लिए गए मरीजों को जागरूक करते हुए उन्हें दवा की पूरी डोज/कोर्स करने, खान-पान/ साफ- सफाई/ का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई। इस मौके पर डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि हमारे देश में विश्व के एक चौथाई टी.बी मामले हैं। सभी को '2025 तक क्षय मुक्त भारत' के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कौशल विकास के छात्र-छात्राओं में क्विज कम्पटीशन भी कराया गया विजेता को संस्था द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। गोद लिए क्षय रोगियों को संस्था द्वारा अलग से टॉनिक, विटामिन्स कैल्शियम आयरन टैब., मास्क आदि भी वितरित किया गया। इस अवसर पर एलटी छट्टूलाल निगम, लालमन मिश्रा ,सत्यजीत मौर्या, मंजू सिंह अंकिता मिश्रा, प्रीती बरनवाल सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व क्षय रोगी भी उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ