1.50 करोड़ की शराब जब्त, तीन लोग गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नवी मुंबई। महाराष्ट्र आबकारी विभाग के अधिकारियों ने गोवा राज्य में उत्पादित और बेची जाने वाली विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांडों को अवैध रूप से परिवहन कर रहे एक ट्रक पर जाल बिछाकर पकड़ने में सफलता पाई। इस ट्रक में 1,310 बॉक्स लाई जा रही थी, जिसे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने ट्रक समेत जब्त किया। इस मामले में आबकारी विभाग ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
जिनसे मिली जानकारी के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने एक गोदाम में छापेमारी कर के वहां से 709 बॉक्स शराब बरामद किया। पकड़ी गई कुल शराब की कीमत करीब 1 करोड़ 54 लाख 31 हजार रुपए बताई गई है। राज्य आबकारी विभाग के आयुक्त विजय सूर्यवंशी की टीम को गोवा राज्य में उत्पादित शराब को लेकर एक ट्रक मुंबई जाने वाली है, इसके बारे में सूचना मिली।
जिसके आधार पर राज्य आबकारी विभाग के उड़नदस्ते की टीम के इंस्पेक्टर संताजी लाड, मनोज चव्हाण, योगेश फटांगरे, शाहजी गायकवाड़ ने पनवेल तहसील के शिरढोण गांव के पास गोवा-मुंबई राजमार्ग पर जाल बिछाकर एक संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली। जिसमें 1,310 बॉक्स शराब पाई गई। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से जानकारी के आधार पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शिवलखन मोतीलाल केवट नामक व्यक्ति को पनवेल के बामन डोंगरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
मुंबई की होटलों पर भी गिरेगी गाज
शिवलखन ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को बताया कि गोवा से आने वाली शराब को वह नवी मुंबई के पनवेल स्थित खिडुकपाडा के केडब्ल्यूसी नोड की गोदाम नंबर-9 में रखता था। उसने बताया कि गोदाम में रखी शराब की आपूर्ति वह मुंबई के विभिन्न होटलों में करता था। जिसे होटल वाले ग्राहकों को परोसते थे। बताया जा रहा है कि शिवलखन मुंबई की किन-किन होटलों में गोवा की शराब की आपूर्ति कर रहा था, उन होटलों की सूची आबकारी विभाग बना रहा है। अवैध तौर से शराब खरीदने वाली इन होटलों पर भी जल्द ही आबकारी विभाग की गाज गिरने वाली है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |