नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के लखनेपुर ग्राम पंचायत में करीब 14 वर्ष से लंबित एक बंटवारे के मामले में पक्षकार एक दशक से लगातार तहसील का चक्कर काटते परेशान हो गया था। जिसके वाद में पारित स्थगन आदेश के कारण वह अपने ही घर में निर्माण या मरम्मत कार्य नहीं करवा पा रहा था। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए बदलापुर एसडीएम रिषभ देशराज पुंडीर द्वारा दिन प्रतिदिन की कार्यवाही त्वरित रूप से करते हुए मामले का निस्तारण कर दिया। जिसकी प्रशंसा क्षेत्र में जोरों से चल रही है।बताते चलें कि संबंधित वाद 2009 में दर्ज हुआ था। इस दौरान मुक़दमा मूल प्रतिवादी की मृत्यु भी हो गई, प्रारंभिक आदेश तत्कालीन उप जिलाधिकारी द्वारा जुलाई 2014 में पारित किया गया था,परंतु चार माह तक लेखपाल द्वारा फाट बनाकर दाखिल नहीं किया गया। स्पष्टीकरण मांगे जाने के उपरांत फाट दाखिल हुआ। वाद में कुछ पक्षकारों की मृत्यु हो जाने के कारण पुन: प्रारंभिक आदेश में संशोधन कर नया आदेश पारित किया गया जिस पर पुन: फाट बनाकर प्रस्तुत किया गया। एक दशक से ज्यादा वाद के लंबित रहने के उपरांत वादी द्वारा प्रतिदिन सुनवाई कराने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसके सामने आते ही मामले का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया गया। इसके अलावा पक्षकारों द्वारा बताया गया कि विवाद के लंबित होने के कारण हुए कई वर्षों से अपनी भूमि पर निर्माण कार्य नहीं कर पा रहे हैं और तहसील के चक्कर काट काट कर परेशान हो गया हैं और प्रशासन से उनका वि·ाास उठता जा रहा है। जिसे संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने उक्त मामले में सभी लंबित कार्यवाही को तुरंत पूरा करते हुए दोनों पक्षों के विद्वान अधिवक्ताओं को सुनकर 27 फरवरी 2023 को अंतिम आदेश पारित कर मामले का संपूर्ण निस्तारण किया गया जिसको लेकर क्षेत्र में उपजिलाधिकारी की खूब प्रशंसा हो रही है।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ