UP MLC Result : उत्तर प्रदेश में 4 सीटों पर BJP की जीत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। विधान परिषद खंड के शिक्षक कोटे की दो और स्नातक की तीन सीटों पर चुनाव के लिए काउंटिंग अब लगभग अब अपने अंतिम चरण पर है। तक आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी चार सीट जीत चुकी है। तो वहीं समाजवादी पार्टी अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। जहां सपा अपना खाता खोलने में भी असमर्थ है तो वहीं एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त बनाई है। यूपी एमएलसी चुनावकी वोटिंग शाम 4 बजे तक हुई थी। जिसके बाद अब आखिरी दौर की काउंटिंग जारी है।
गौरतलब है कि विधान परिषद के चुनाव के लिए करीब 6.32 लाख मतदाता द्वारा वोट डाले गए हैं। बता दें कि जिन तीन खंड स्नातक सीटों पर मतदान हुआ उनमें गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक और बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट भी शामिल है।