नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के किसानों को प्याज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। इसको लेकर नासिक के किसान सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें प्याज के उचित दाम मिले। किसान पीएम मोदी से गुहार लगाए चुके हैं। फ़िलहाल प्याज के दाम को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार को लेकर विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं। इसी क्रम में NCP विधायक सिर पर प्याज लेकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे हैं। वे प्याज के उचित मूल्य की मांग कर रहे हैं।
गले में प्याज की माला और सर पर प्याज की टोकरी लेकर एनसीपी विधायकों ने सरकार का विरोध करते हुए उचित मूल्य की मांग कर रहे हैं। नेता एक दूसरे को प्याज की माला पहनाते हुए देखा जा रहा है।
बता दें कि प्याज की लगातार गिरती कीमतों से निराश किसानों ने मंडी में प्याज की बिक्री रोक दी है। महाराष्ट्र के लासलगांव कृषि उत्पादन बाजार समिति में नाराज किसानों ने प्याज की नीलामी रोकने का फैसला किया है। बता दें कि एशिया के बसे बड़े प्याज बाजार लासलगांव एपीएमसी में प्याज की कीमतें हाल के दिनों में दो से चार रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं हैं। इससे प्याज उत्पादकों में नाराजगी बढ़ी है। महाराष्ट्र के लासलगांव कृषि उत्पादन बाजार समिति में नाराज किसानों ने प्याज की नीलामी रोकने का फैसला किया है। प्याज उत्पादक किसानों के एक प्रतिनिधि ने बताया कि सरकार को तत्काल किसानों के लिए प्रति क्विंटल 1500 रुपये का मुआवजा जारी करना चाहिए और उनके उत्पादों को 15 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खरीदना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो वे लासलगांव एचपीएमसी में ऑक्शन जारी नहीं होने देंगे। बता दें कि प्याज का एशिया का यह सबसे बड़ा बाजार महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ