जौनपुर: शिल्पियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: शिल्पियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा ऑफिस ऑफ़ डेवलपमेंट कमिश्नर हैण्डीक्राफ्ट, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत शिल्पियों के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें हस्त शिल्पियों के उत्थान एवं विकास के लिए हस्तशिल्प विभाग वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, जी.एस.टी., जी.आई.एक्ट, ई कामर्स, पहचान पत्र एवं मुद्रा लोन के विषय में विस्तार से विभिन्न वक्ताओं द्वारा बताया गया। कार्यक्रम की शुरु आत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना से की गयी। संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने सभी अतिथियों को बुके,स्मृत चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हस्तशिल्प विभाग वाराणसी के एच.पी.ओ. विनय कुमार सिंह ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए शिल्पियों को उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि एमआई खान (रिटायर्ड सी.टी.ओ., हस्तशिल्प विभाग लखनऊ) ने शिल्पियों के पहचान पत्र, मुद्रा लोन, एवं मार्केटिंग टेक्निक पर प्रकाश डाला। अन्य विभिन्न वक्ताओं में प्रमुख रूप से डिजाइनर मोनू मौर्य, शिव दुबे, चन्दन तिवारी, अजय तिवारी थे। डॉ. अंजना सिंह, डॉ. यामिनी सिंह, डॉ. संध्या सिंह ने भी अपने वक्तव्य से शिल्पियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संचालन डॉ. अजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर शिल्पियों द्वारा निर्मित जरी जरदोजी, पैच वर्क, कढ़ाई आदि का स्टाल भी लगाया गया था जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। कार्यक्रम में सैकड़ों शिल्पी महिलाएं उपस्थित रहीं। स्ंास्था प्रमुख डॉ. रानी अंजू सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित  किया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ